Gold Silver

मोटरसाइकिल व दो लाख के लिये घर की लक्ष्मी को पीटा,घर से निकाला

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके में एक महिला से दहेज के लिये मारपीट कर रूपये मांगने का मामला दर्ज हुआ है। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव धनेरू के बुधाराम की पुत्री मैनादेवी ने ईयारा बीदासर निवासी अपने पति ओमप्रकाश, ससुर हुणताराम, सास भंवरीदेवी पर एक मोटरसाइकिल व दो लाख रूपए के लिए मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाया है। मैनादेवी ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 2015 में हुआ और विवाह के बाद से ही लगातार दहेज के लिए तंग परेशान कर रहें थे। 22 नवंबर को दो पुत्र व एक पुत्री के साथ ससुराल से निकाल दिया। इसके बाद समाज के पंचो द्वारा समझाईश की गई परंतु आरोपी अपनी मांग पर अड़े रहें। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।

Join Whatsapp 26