Gold Silver

घर की लक्ष्मी ने अपने ही पति को पीहर वालों के साथ की मारपीट

बीकानेर। पत्नी के द्वारा अपने पीहर वालों के साथ मिलकर पति व सास को पीटने का मामला नयाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। जिसकी जांच एसआई देवेन्द्र सोनी कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार रामपुरा बस्ती गली नंबर 14 लालगढ़ निवासी संतोष कुमार पुत्र जसाराम कुम्हार ने यह मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें आरोप है कि 24 अगस्त की रात को उसके ससुराल वाले रामनारायण टाक, भागीरथ टाक, कालुराम टाक, गोविंदराम सोखल, प्रेम ढुंढाड़ा, राणजीत निवासी बिखाना, सुरतगढ़ गाड़ी लेकर उसके घर आये। इन्होंने उसके व उसकी मां के साथ लाठी-डंडो से मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान उसकी पत्नी भी आरोपियों के साथ मिल गई। मारपीट करते समय आरोपी उसकी मां के कानों में पहनी सोने की बालियां व सोने की चैन तोडक़र ले गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 382, 452, 143 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp 26