Gold Silver

लक्ष्मण ने बुलेट गाडी चलाने वालों को दी सख्त चेतावनी, बाइक से बजाये पटाखे तो खेर, देखे वीडियों

लक्ष्मण ने बुलेट गाडी चलाने वालों को दी सख्त चेतावनी, बाइक से बजाये पटाखे तो खेर, देखे वीडियों
बीकानेर। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन सवारों के खिलाफ यातायात पुलिस सभी थाना पर नाका लगाकर कार्रवाई कर रही है साइलेंसर को मोडिफाई कर पटाखे की आवाज निकालने वाले साइलेंसर बुलेट सीज कर रही है। ट्रैफिक पुलिस अधिकारी लक्ष्मण सिंह न ट्रैफिक नियमों की पालना नहीं करने वाले वाहन सवारों के खिलाफ जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान लगातार एक महीने तक चलेगा। जिसमें पुलिस की टीमें शहर में जगह-जगह पॉइंट बनाकर मॉडिफाई मोटरसाईकिलों को जब्त करेगी। आज से इस अभियान की शुरुआत हो चुकी है। पुलिस का कहना है कि बाजारों में यह देखने को मिलता है कि आज कल के युवा अपनी मोटरसाईकिल को मॉडिफाई करवाकर उसमें तेज आवाज निकालने वाला साईलेंसर लगवाते हैं, जिसमें पटाखे जैसे आवाज निकलती है, इस तेज आवाज से आमजन को परेशानी होती है। दुर्घटना का खतरा बना रहता है। इसी ध्यान में रखते हुए पुलिस ने अभियान चलाया है। जिसमें वाहन मालिक तथा मॉडिफाई करने वाले मिस्त्री के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई कर बाइक को सीज किया जाएगा। लक्ष्मण सिंह ने कहा कि इस अभियान के तहत सभी थानों के पास नाका लगाकर कार्रवाई की जा रही है। बिना हेलमेट चल रहे दुपहिया वाहन सवारों के चालान किए गए। दस्तावेजों के अभाव में कुछ बाइक सीज करने की कार्रवाई की गई। इसके अलावा शिकायत मिल रही थी कि कुछ बुलेट चालकों ने वाहन के साइलेंसर को इस तरह मोडिफाई करवा रखा है जिनसे पटाखे की आवाज निकलती है। इससे शहर की शांति व्यवस्था भंग होती है। लक्ष्मण सिंह ने कहा कि अक्सर वाहन सवार पुलिस की ओर से रोकने पर कहते हैं कि उनके पास मोबाइल फोन के एप डिगी लॉकर में दस्तावेज हैं, लेकिन उन दस्तावेजों को तभी माना जाएगा उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि वाहन चलाते समय सदैव यातायात नियमों की पालना करें। दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का अवश्य प्रयोग करें। हेलमेट आपकी सुरक्षा का कवच है। हादसे के समय यही आपको सिर में लगने वाली चोट से बचाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khulasa.online (@khulasa.online)

Join Whatsapp 26