वकील को बीच रास्ते रोक कर लाठी-डंडों से किया हमला, मामला दर्ज

वकील को बीच रास्ते रोक कर लाठी-डंडों से किया हमला, मामला दर्ज

वकील को बीच रास्ते रोक कर लाठी-डंडों से किया हमला, मामला दर्ज

खुलासा न्यूज़। निकटवर्ती जिले अनूपगढ़ के रायसिंहनगर में रविवार रात घर लौट रहे एडवोकेट पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। गांव 11 टीके फाटक के पास कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया। घटना रात दस बजे की है। एडवोकेट किशोर बारूपाल ने पुलिस को दिए परिवाद में बताया कि रविवार रात वह बाजार गया था। वह मोटर साइकिल पर बाजार से अपने गांव ग्यारह टीके जा रहा था। गांव ग्यारह टीके फाटक के पास उसे एक व्यक्ति ने रोक लिया। पालू कश्मीरी नाम के इस व्यक्ति ने उसके मोटरसाइकिल को रोककर उस पर डंडे से वार कर दिया। उसके साथ मौजूद हरमीत ने भी उसे पीटा। आरोपियों ने उसे जाति सूचक गालियां भी दीं। बारूपाल ने बताया कि आरोपी उससे कुछ देर मारपीट करते रहे। बाद में वह किसी तरह से उनसे पीछा छुड़ाकर भागा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। आरोपियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

वकीलों में रोष

एडवोकेट किशोर बारूपाल से मारपीट के बाद से रायसिंहनगर के एडवोकेट्स में रोष है। बार संघ अध्यक्ष सुखदेव बुट्‌टर का कहना है कि यदि एडवोकट बारूपाल से मारपीट के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती तो एडवोकेट विरोध जताएंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |