Gold Silver

खुद को आग लगा SDM कोर्ट में घुसा वकील, मौत

हर सुनवाई के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए एक वकील ने SDM कोर्ट में आग लगा ली। इस दौरान उसने SDM को गले लगाने का प्रयास किया। SDM उसे धक्का देकर भागे। इतने में उनके हाथ का कुछ हिस्सा जल गया। उधर, गंभीर हालत को देखते हुए वकील को जयपुर रेफर किया गया था। इलाज के दौरान उसने SMS हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। मामला सीकर के खंडेला का है। वकील के बैग में एक लेटर मिला है, जिसमें SDM राकेश कुमार पर हर केस के लिए पैसे मांगने का आरोप लगाया है।

रानौली थाना क्षेत्र के नांगल अभयपुरा का रहने वाला वकील हंसराज मावलिया (40) पिछले 10 साल से वकालत कर रहा था। गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे SDM राकेश कुमार अपने कार्यालय के अंदर चैंबर में बैठे थे। इसी दौरान बाहर हंसराज ने खुद को आग लगाई और अंदर आ गया। उसने ऑफिस का दरवाजा पहले ही बंद कर दिया था। SDM राकेश ने जैसे ही उसे अंदर आते देखा खड़े हो गए। हंसराज ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। उसे धक्का मारकर पीछे किया। उनका हाथ भी झुलस गया। गंभीर रूप से झुलसे वकील को तुरंत खंडेला के हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां से जयपुर रेफर कर दिया गया था। एसडीएम राकेश कुमार का इलाज खंडेला हॉस्पिटल में चल रहा है।

बहस की तारीख लेकर गया था
SDM राकेश कुमार ने बताया- गुरुवार को पंचायत समिति में जनसुनवाई थी। मैं जनसुनवाई में गया हुआ था। जनसुनवाई पूरी करके कोर्ट में आने के बाद हंसराज किसी मुकदमे में बहस करने को लेकर अगली तारीख लेकर गया था। कुछ समय बाद ही उसने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। कोर्ट के सभी दरवाजे बंद कर कर एसडीएम कोर्ट में जा घुसा। उस समय एसडीएम कोर्ट में एक अन्य वकील भी किसी मुकदमे में पैरवी कर रहा था।

Join Whatsapp 26