
ट्रक व बोलेरों की आमने- सामने भिड़त में वकील की मौत






सीकर। जिले के नीमकाथाना इलाके में एक ट्रक की टक्कर से बोलेरो सवार व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि बोलेरो में ही सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। दोनों पेशे से वकील है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर कपिल अस्पताल बुलवा लिया है। ट्रक चालक फरार हो गया है।
गणेश्वर में बालाजी से कुछ आगे से हादसा हुआ है। सातरा की ओर से ट्रक नीमकाथाना की ओर आ रहा था जबकि सामने से श्योराणा निवासी लक्ष्मीनारायण साथी हजारीलाल गुर्जर के साथ बोलेरो से आ रहे थे। बताया जा रहा है कि ट्रक स्पीड में था और ढलान से सामने से आ रहे ही बोलेरो को सामने से धकलेता हुआ ले गया। करीब 20 फुट तक बोलेरो को पीछे की ओर धकेलते हुए ट्रक ले गया। बोलेरो पीछे पत्थरों में फंस गई तो ट्रक भी बंद हो गया। इसके बाद ट्रक चालक फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया। लोगों ने बोलेरों में दोनों नीचे उतार कपिल अस्पताल में पहुंचाया। हॉस्पिटल में डॉक्टर ने लक्ष्मीनारायण को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल हजारीलाल का इलाज किया जा रहा है। दोनों नीमकाथाना में वकालत करते हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगवाकर दोनों वाहनों को बीच रोड़ से एक किनारे कर ट्रैफिक चालू कराया। हैड कांस्टेबल महेंद्र ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे को देखा है उनका कहना है कि ट्रक चालक की स्पीड बहुत तेज थी। घुमाव पर भी उसने स्पीड को कंट्रोल नहीं किया। नंबरों के आधार पर चालक के बारे में पुलिस पता लगा रही है।


