
वकील के साथ हुई मारपीट, मामला दर्ज, जांच शुरू






बीकानेर. शहर के नयाशहर थाना में एक अधिवक्ता के साथ मारपीट करने का परिवाद पेश हुआ है। पीड़ित अधिवक्ता सुरेन्द्र व्यास ने थाना हाजिर होकर परिवाद पेश करते हुए बताया कि वे मून्दड़ा चौक से गाड़ी पर जा रहे थे कि वहां मौजूद दिनेश व्यास व उसके पुत्र घनश्याम ने मून्दड़ा चौक में गाड़ी रोकी और चार पांच अन्य लोगों के साथ मिलकर मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान मेरे भाई को भी जबरदस्त पीटा। आरोपियों ने जान से मार देने की धमकी मेरे पीछे चाकू लिये भागा। इस दौरान उन्होंने मेरी चैन भी तोड़ ली। हम जैसे तैसे अपनी जान बचाकर भागे। इस संदर्भ में पीड़ित सुरेन्द्र ने जानलेवा हमला कर मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है। परिवाद के आधार पर जांच पड़ताल शुरू की है।


