
लॉरेंस के गुर्गे ने कहा- बंदूक उठाओ और राजस्थान में तबाही मचाओ






राजस्थान में लॉरेंस गैंग से जुड़ने के लिए अलवर के आसपास के युवा कॉल कर रहे हैं। ऐसी ही एक कॉल का वीडियो भी सामने आया है। युवक के फोन करने पर लॉरेंस के गुर्गे विक्रम उर्फ लादेन कहता है- ‘बंदूक उठाओ और तबाही मचा दो।’ मेवात इलाके में लॉरेंस का सबसे बड़ा गुर्गा है विक्रम उर्फ लादेन।
असल में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के बाद लॉरेंस गैंग सुर्खियों में है। गैंग से जुड़े गुर्गों ने एक्टर सलमान खान के पिता सलीम खान तक को धमकी दे दी। राजस्थान के मंत्री गोविंद राम मेघवाल से 70 लाख की फिरौती मांगी गई। लॉरेंस गैंग के तार धौलपुर, भरतपुर और अलवर से जुड़े हैं। धौलपुर में आनंदपाल गैंग के गुर्गे भी लॉरेंस के लिए काम कर रहे हैं।
कौन है लादेन, क्यों चर्चा में आया
लादेन पर बहरोड़ विधानसभा से बसपा प्रत्याशी रहे जसराम पटेल की हत्या का आरोप है। माना जा रहा है कि 2018 में पटेल की हत्या लादेन के इशारे पर ही उसके गुर्गों ने की थी। 2020 में लादेन को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन हत्या में सीधा हाथ नहीं होने के कारण जमानत मिल गई। फिर बहरोड़ के ही एक होटल संचालक को फिरौती के लिए धमकी देने में लादेन का नाम सामने आया। अब पुलिस को उसकी तलाश है।
लादेन है लॉरेंस का गुर्गा, इसका सबूत वीडियो में
लॉरेंस विश्नोई और लादेन के बीच वीडियो कॉल इशारा करता है कि लादेन मेवात में लॉरेंस गैंग का सबसे बड़ा गुर्गा है। वीडियो फरवरी 2021 का बताया जा रहा है। लॉरेंस तब भरतपुर की सेवर जेल में था। तब उसकी लादेन से वीडियो कॉल पर बात हुई थी। लादेन भी जेल में था। दोनों ने जेल की बैरेक से बात की। बातचीत के वीडियो में गाना ओवरराइट किया हुआ है।
वीडियो से यह मैसेज अपने गुर्गों तक दिया गया कि लादेन लॉरेंस से जुड़ा है। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद लादेन को सेवर जेल से तिहाड़ भेज दिया गया था, जबकि ढाई साल तक लॉरेंस सेवर जेल में ही रहा। यहां से लॉरेंस अजमेर और फिर तिहाड़ जेल भेज दिया गया था।


