
‘लॉरेंस जैकेट’ अचानक ट्रेंड में, गैंगस्टर की फोटो लगी जैकेट वायरल होने पर राजस्थान में कई गिरफ्तारियां




‘लॉरेंस जैकेट’ अचानक ट्रेंड में, गैंगस्टर की फोटो लगी जैकेट वायरल होने पर राजस्थान में कई गिरफ्तारियां
खुलासा न्यूज़। राजस्थान में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम और फोटो वाली जैकेट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। कोटपुतली-बहरोड़ जिले की पुलिस ने ऐसी जैकेट बेचने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि यह कदम अपराधियों और गैंगस्टरों का महिमामंडन रोकने के लिए उठाया गया है। जानकारी के अनुसार, SP देवेंद्र कुमार बिश्नोई के निर्देशन में पुलिस टीम ने कोटपुतली सिटी प्लाजा में एक दुकान पर छापा मारा, जहां गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम और फोटो वाली करीब 35 जैकेटें जब्त की गईं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कृष्ण उर्फ गुड्डू (38), संजय सैनी (31) और सुरेश चंद शर्मा (50) के रूप में हुई है, जो सभी कोटपुतली क्षेत्र के निवासी हैं।
SP बिश्नोई ने कहा कि “अपराधियों का महिमामंडन समाज के लिए खतरनाक है और इससे युवा गुमराह होते हैं।” उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस भविष्य में भी ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई जारी रखेगी जो किसी गैंगस्टर या आपराधिक गतिविधि को बढ़ावा देंगे।
कौन है लॉरेंस बिश्नोई?
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम पहली बार सुर्खियों में 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद आया था। यह हत्या इंटर-गैंग रंजिश का नतीजा बताई गई थी। इसके बाद लॉरेंस बिश्नोई और उसके गिरोह ने कई हाई-प्रोफाइल अपराधों की जिम्मेदारी ली, जिनमें मुंबई में पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की धमकी और सलमान खान के घर पर फायरिंग की घटना शामिल हैं। बिश्नोई समुदाय काले हिरण (ब्लैकबक) को पवित्र मानता है। सलमान खान पर 1998 में इन्हीं हिरणों के शिकार का आरोप लगा था, जिसके बाद से लॉरेंस गैंग कई बार सलमान को धमकी भरे संदेश भेज चुका है।




