
दुबई से लाया गया लॉरेंस गैंग का बड़ा गैंगस्टर, राजस्थान पुलिस ने किया था गिरफ्तार






दुबई से लाया गया लॉरेंस गैंग का बड़ा गैंगस्टर, राजस्थान पुलिस ने किया था गिरफ्तार
जयपुर। राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने लॉरेंस गैंग के बड़े नामों में शामिल आदित्य जैन को गिरफ्तार किया है। आरोपी आदित्य जैन उर्फ टोनी को टीम शुक्रवार (4 अप्रैल) सुबह 8 बजे दुबई से जयपुर लेकर पहुंची। आरोपी गैंग के लिए विदेश में बैठकर धमकी के कॉल अरेंज करता था। वह गैंग के कंट्रोल रूम के तौर पर काम कर रहा था। टोनी गिरोह द्वारा की गई जबरन वसूली, गोलीबारी सहित कई मामलों में वांटेड था। टोनी कुचामन सिटी का रहने वाला है। उसके पिता बिजनेसमैन है। एडीजी क्राईम दिनेश एमएन ने बताया कि उनकी टीम आरोपी टोनी के पीछे कई समय से लगी हुई थी। राजस्थान में आने वाले थ्रेट कॉल की जब जांच की जाती थी तो हमेशा टोनी के बारे में जानकारी मिलती थी। इसलिए डीआईजी योगेश यादव,एएसपी नरोत्तम वर्मा ने इंटरपोल द्वारा उसके खिलाफ एक रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराया था। इसके बाद सिद्धांत शर्मा (एएसपी) मनीष शर्मा (सीआई), सुनील जांगिड़ (सीआई), रविंद्र प्रताप (सीआई) की एक टीम ने टोनी को यूएई में ढूंढ लिया। फिर सीबीआई के माध्यम से यूएई को इंटरपोल रेफरेंस भेजा गया। इस रेड कॉर्नर नोटिस और इंटरपोल रेफरेंस के आधार पर यूएई पुलिस अधिकारियों ने आदित्य जैन को हिरासत में लिया था।


