
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फिर बरसाई गोलियां, कपिल शर्मा के कैफे पर तीसरी बार फायरिंग





लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फिर बरसाई गोलियां, कपिल शर्मा के कैफे पर तीसरी बार फायरिंग
खुलासा न्यूज़। एक बार फिर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अभिनेता और कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग करवाई है। यह तीसरी बार है जब कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैप्स कैफे पर फायरिंग की घटना हुई है।
इस बार फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग से जुड़े गोल्डी ढिल्लों और कुलदीप सिद्धू नेपाली ने ली है। फायरिंग के तुरंत बाद गैंग के सदस्यों ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर इस घटना की जिम्मेदारी स्वीकार की।
पोस्ट में लिखा गया—
“वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह। जो कपिल शर्मा के कैफे में तीन बार फायरिंग हुई है, उसकी जिम्मेदारी मैं, कुलवीर सिद्धू और गोल्डी ढिल्लों लेते हैं। हमारी आम जनता से कोई दुश्मनी नहीं है। जो लोग अवैध काम करते हैं, पैसे नहीं देते या धर्म के खिलाफ बोलते हैं, वो तैयार रहें। गोली कहीं से भी आ सकती है।”
यह तीसरी घटना है जब ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में स्थित कपिल शर्मा के कैफे को निशाना बनाया गया है। जुलाई और अगस्त 2025 में भी यहां फायरिंग हुई थी। अगस्त की फायरिंग में कैफे की खिड़कियों पर छह गोलियों के निशान मिले थे और शीशे पूरी तरह टूट गए थे।
उस समय भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हमले की जिम्मेदारी ली थी। फिलहाल कनाडा पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

