लॉरेंस ने फिर दी सलमान को मारने की धमकी, बोला- सलमान बीकानेर आकर माफी मांगे, नहीं तो अहंकार तोड़ेंग

लॉरेंस ने फिर दी सलमान को मारने की धमकी, बोला- सलमान बीकानेर आकर माफी मांगे, नहीं तो अहंकार तोड़ेंग

खुलासा न्यूज। भारी भरकम सुरक्षा वाली जेल से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एक मीडिया चैनल को दिए वीडियो कॉल इंटरव्यू ने तमाम सिक्योरिटी एजेंसियों के दावों की पोल खोल दी है। इधर, बुधवार को इंटरव्यू का एक नया पार्ट भी आया है, जिसमें लॉरेंस ने सलमान खान को फिर मारने की धमकी दी है। लॉरेंस ने कहा है कि सलमान ने हमारे समाज को नुकसान पहुंचाया है। यदि उसने बीकानेर के नोखा धाम में आकर समाज से माफी नहीं मांगी तो उसका अहंकार तोड़ेंगे। इधर, इस इंटरव्यू के बाद जिम्मेदारों से न तो जवाब देते बन रहा है और न ही वे गलती मान रहे हैं। इंटरव्यू में गैंगस्टर लॉरेंस यह भी दावा कर रहा है कि मूसेवाला की हत्या गोल्डी बराड़ ने करवाई थी। बरार ही उसकी गैंग भी चला रहा है। इस इंटरव्यू में ये सामने आया कि वो जेल में रहकर लोगों को धमकाकर फिरौती मांग रहा है। लॉरेंस फिलहाल पंजाब की बठिंडा जेल में है। हालांकि, वहां के अधिकारियों का कहना है कि लॉरेंस जहां बंद है, वहां जैमर लगे हैं और किसी तरह की कनेक्टिविटी संभव नहीं है। पंजाब के अलावा जहां-जहां लॉरेंस को बीते दिनों पूछताछ के लिए ले जाया गया, वहां की एजेंसियां भी कटघरे में हैं। इनमें राजस्थान जेल विभाग भी शामिल है। दरअसल, लॉरेंस पिछले दिनों 14 दिन जवाहर सर्किल थाने में प्रोडक्शन वारंट पर रहा। इस दौरान 6 दिन जेल में भी रहा। जयपुर कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव का कहना है कि लॉरेंस जयपुर पुलिस की कस्टडी में रहने के दौरान ना किसी से मिला, ना ही किसी को उसने इंटरव्यू दिया है। वहीं, जेल विभाग के मुताबिक जब लॉरेंस आया तो शेव किया हुआ था। उसका हेयर कट भी काफी छोटा था। इंटरव्यू में लॉरेंस की दाढ़ी बढ़ी हुई है। उसके बाल भी काफी बढ़े हुए हैं। जब लॉरेंस को जयपुर पुलिस जेल में लेकर आई थी। उस दौरान उसके कपड़ों की जांच की गई थी। पीले रंग की टी-शर्ट नहीं थी। ऐसे में यह वीडियो जयपुर सेंट्रल जेल का हो ही नहीं सकता।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |