लाडो ने बढ़ाया कॉलेज का मान - Khulasa Online लाडो ने बढ़ाया कॉलेज का मान - Khulasa Online

लाडो ने बढ़ाया कॉलेज का मान

श्री जैन कन्या महाविद्यालय का उत्कृष्ट परीक्षा परीणाम
बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा के विभिन्न परीक्षाओं घोषित परिणामों में जैन कन्या पी.जी. महाविद्यालय का उत्कृष्ट परिणाम रहा है। बी.कॉम प्रथम वर्ष में शिवानी जोशी ने 73, कोमल कोचर ने 71.67 तथा प्रियंका भाटी ने 71.50 प्रतिशत अंक प्रथम तीन स्थान पर जगह बनाई। बी.कॉम द्वितीय में निकिता विधानी 86.50,साक्षी जैन 83.33 तथा जया सोनी ने 82.67 प्रतिशत अंक अर्जित कर क्रमश:प्रथम तीन स्थान पर रहे। बी कॉम तृतीय में मीनल गोयल 79 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम,मधु अग्रवाल ने 77.44 प्रतिशत के साथ दूसरे व मानसी सोनी 75.72 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कम्प्यूटर विज्ञान में बी.सी.ए की तीनों कक्षाओं का परीणाम 100 प्रतिशत रहा। बी.सी.ए प्रथम वर्ष में हीमानी सोनी नें 86.16 प्रतिशत, अंजलि अग्रवाल 82.83 प्रतिशत,पारूल सुराणा व हिमानी गौड ने 82.66, बीसीए द्वितीय वर्ष में प्रीति डागा ने 86.16 प्रतिशत,जया शर्मा 81.16 तथा ईशा सेठिया 80.83 प्रतिशत,बीसीए तृतीय वर्ष में सुरभि मिश्रा और चेतना बोथरा ने 81 प्रतिशत,मानसी चाण्डक ने 80.44 प्रतिशत एवं भारती तोषनीवाल ने 79.40 प्रतिशत प्राप्त कर पहले तीन स्थान पर जगह बनाई। इसी प्रकार एमएससी आई टी फ ाइनल में पूजा बोथरा एवं डोली मोदी ने 84 प्रतिशत ,सीमा लोढा ने 80 प्रतिशत,ज्योति बुच्चा ने 70.33 प्रतिशत अंक अर्जित किए। एम कॉम एबीएसटी में प्रीवियस में दिव्या गुलगुलिया ने 82.75 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम तथा सुधा कोचर ने 77.50 प्रतिशत अंक से द्वितीय तथा रोशनी सेठिया ने 76.25 प्रतिशत से तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ. संध्या सक्सेना ने बताया कि प्रबंध समिति की ओर से छात्राओं के लिए उच्च कोटि के संसाधन एवं अध्ययन अध्यापन सामग्री उपलब्ध करवाई है जिससे छात्राओं ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम दिया है । संस्था अध्यक्ष विजय कुमार क ोचर ने संस्था के शानदार परीक्षा परिणाम पर छात्राओं को बधाई दी। संस्था सचिव नरेंद्र कुमार कोचर ने छात्राओं की कड़ी मेहनत व लगन से आए परिणामों की सराहना।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26