
कानून मंत्री ने कांग्रेस पर बोला हमला कहा-कांग्रेस ने इमरजेंसी में संविधान खत्म किया






कानून मंत्री ने कांग्रेस पर बोला हमला कहा-कांग्रेस ने इमरजेंसी में संविधान खत्म किया
खुलासा न्यूज़। (डिगेश्वर सेन बापेऊ) कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस भारत के संविधान को खत्म करने का झूठा प्रचार कर रही है। जनता को भी अब इसका पता चल गया है। कंफ्यूजन क्रिएट करना और भाग जाना कांग्रेस की संस्कृति है। यह बात अर्जुनराम मेघवाल ने सीकर के जैन स्कूल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। अर्जुनराम मेघवाल जैन स्कूल में आयोजित राव राजा कल्याण सिंह की 138वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित भी किया। कार्यक्रम में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह मौजूद रहे।
अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि संविधान को खत्म करने का कांग्रेस का सिर्फ झूठा प्रचार था। संविधान को अगर खत्म करने का प्रयास किया तो कांग्रेस ने इमरजेंसी में किया। भारतीय जनता पार्टी संविधान का सम्मान करती है। यूसीसी के सवाल पर जवाब देते हुए कानून मंत्री ने कहा कि सरकार का गठन हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने है। अब जिस पार्टी का यह एजेंडा है ‘वेट एंड वॉच’ प्रवृत्ति में रहिए, सब चीजें ठीक होने वाली हैं। राजस्थान में पानी व बिजली के संकट को लेकर अर्जुन मेघवाल ने कहा कि हम इसके समाधान में लगे हुए हैं। पिछली कांग्रेस की सरकार राजस्थान में कितना बिजली का कर्ज कंपनियों पर छोड़कर गई थी। बिजली की समस्या के साथ पानी की समस्या भी जुड़ जाती है। वर्तमान में भजनलाल शर्मा की सरकार सभी समस्याओं की समीक्षा करके टॉप प्रायोरिटी में काम करने के लिए लगी हुई है।
सीएलसी में अर्जुनराम मेघवाल ने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि मैं मूल रूप से एक शिक्षक हूं। उन्होंने कलाम के जीवन का उदाहरण देते हुए बच्चों से कहा कि सफल होने के लिए सपने देखना जरूरी है। मेघवाल ने कहा कि एक विद्यार्थी को चरित्रवान, संस्कारवान, योग्य और सक्षम होना चाहिए तथा अपने जीवन में कर्मशील और विनम्र बने रहना चाहिए। मंत्री ने सीएलसी का अवलोकन करने के बाद कहा कि जब सीएलसी जैसा संस्थान और श्रवण चौधरी जैसा शिक्षक मिल जाए तो सफलता निश्चित है। सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने बताया कि सीएलसी संस्थान संस्कारों से जुड़ा हुआ है और छात्रों को संस्कारवान बनाने तथा अपने परिवार और समाज से जोड़े रखने के लिए सीएलसी में 12 फरवरी 2012 से हनुमान चालीसा का पाठ शुरू हुआ था जो आज तक जारी है। सीएलसी सीईओ साहिल चौधरी, सीएलसी सीओओ समर चौधरी, एकेडमिक हेड अंकित जांगिड़ तथा टीम सीएलसी ने कानून मंत्री श्री मेघवाल को महात्मा बुद्ध की प्रतिमा भेंट की।


