
मीरा बाई पर दिए बयान का लेकर कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने मांगी माफी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल द्वारा मीरा बाईसा पर दिए आपत्तिजनक बयान को उठे विवाद के बाद अब मंत्रीजी ने सोशल मीडिया के जरिए मांफी मांगी है। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर कर माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि साधान के शिखर पर विराजमान भक्त शिरोमणि मां मीरा के प्रति मेरे मन में अगाध श्रद्धा एवं आस्था है। मेरे किन्ही शब्दों से मां मीरा के प्रति भक्ति व श्रद्धा भाव रखने वाले श्रद्धालुओं के मन में किसी भी प्रकार से ठेस पहुंची है तो मैं खेद व्यक्ति करते हुए माफी मांगता हूं।
मेघवाल ने कहा कि भारतीय भक्ति परंपरा में मां मीरा का स्थान भक्त शरोमणी का है। मां मीरा ने कृष्ण भक्ति के माध्यम से संपूर्ण देश में जन मानस के बीच भक्ति भाव का संचार किया है। उन्होंने कहा कि मेरा जीवन बचपन से ही मां मीरा के आदर्शों से प्रेरित रहा है, मैं अपने कार्यक्रमों में लगातार उनके भजनों को गाता हूं, और उनके व्यक्तित्व से मुझे प्रेरणा भी मिली है। भक्ति भावना में मां मीरा सादना के शिकर पर विराजमान है ऐसी भक्त शिरोमणी मां मीरा के प्रति मेरे मन में आगह श्रद्धा एवं आस्था है। मैं सपने में भी मां मीरा के अपमान का नहीं सोच सकता, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि मेरे किन्ही शब्दों से मां मीरा के प्रति भक्ति एवं श्रद्धा भावन रखने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की ठेस पहुंची है तो इस पर मैं खेद प्रकट करते हुए माफी मांगता हूं।
बता दें कि कानूनी मंत्री अर्जुनराम मेघवाल द्वारा मीरा बाई को लेकर दिए विवाद बयान के बाद राजपूत समाज में भंयकर आक्रोश फैल गया था। समाज के लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए मांग रखी कि केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल माफी मांगे, अन्यथा उनके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।


