3 पुलिसकर्मियों के भरोसे 32 गांवो की कानून व्यवस्था,थाने के सीआई सहित 22 जवानों को बाहर लगाया ड्यूटी पर,

3 पुलिसकर्मियों के भरोसे 32 गांवो की कानून व्यवस्था,थाने के सीआई सहित 22 जवानों को बाहर लगाया ड्यूटी पर,

30 किमी तक लगती है महाजन थाने की सीमा,
महेश देरासरी
महाजन। थाने में स्वीकृत पदों के अनुरूप जाब्ता नहीं होने से न सिर्फ पुलिसकर्मियों को अतिरिक्त ड्यूटी देनी पड़ती है, बल्कि पुलिस नफरी कम होने से अपराधों पर अंकुश नहीं लग पाता है। वही थाने के थानाधिकारी सहित 22 जवानों की ड्यूटी बीकानेर लगा जाने से तीन नफरी के भरोसे 32 गांवो की कानून व्यवस्था थी। सरकार जहां अच्छी कानून व्यवस्था बनाने का प्रयास कर रही है। वहीं महाजन थाने में कम नफरी होने के बाद 22 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के लिए बीकानेर लगा दिया। ऐसे में कैसे कानून व्यवस्था बन पाएगी। जानकारी के अनुसार महाजन थाने में एक सीआइ, एक एसआइ, तीन एएसआइ, चार हेड कांस्टेबल, 26 कांस्टेबल, दो ड्राइवर के पद स्वीकृत है। इसी प्रकार जैतपुर चौकी में एक हेड कांस्टेबल व चार कांस्टेबल के पद मंजूर है।वर्तमान में करीब 12 पद रिक्त पड़े हुए है। जिसमे थाने में मौजूदा स्टाफ से सीआई सहित 12 पुलिसकर्मियों को उप राष्ट्रपति की ड्यूटी में , 8 पुलिस कर्मियों को कोडमदेशर मेले में,2 पुलिसकर्मी को गोगामेड़ी ड्यूटी में वही दो जवान छुट्टी पर होने से थाने में तीन ही पुलिसकर्मी मौजद रहे। देखने वाली बात है कि अधिकारियों ने थाने में मौजूदा स्टाफ से अधिक ड्यूटी में बुला लिए। थाने के पूरे स्टाफ की ड्यूटी लगने से मंगलवार को थाने में एक एसआई व दो कांस्टेबल ही मौजूद रहे। थाने में मौजूद इन तीन पुलिसकर्मियों के भरोसे 32 गांवो की कानून व्यवस्था की जम्मेदारी थी। वही एशिया की सबसे बड़ी फील्ड फायरिंग रेंज इसी थाना क्षेत्र में आती है। राजमार्ग 62 होने से छोटी बड़ी दुर्घटनाए भी होती रह्ती है। ऐसे थाने में कागजी कामकाज के अलावा परिवाद का काम भी अधिक रहता है।
जहां सरकार नए पुलिस थाने खोलने व थानों को क्रमोन्नत कर रही है। वहीं महाजन पुलिस थाने में नफरी की तरफ ध्यान नहीं देने से कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लग रहा है। थाना क्षेत्र के 32 गांवों की कानून व्यवस्था के लिए यहां सीआइ सहित महज 27 पुलिसकर्मी ही नियुक्त है। भारतमाला सडक़ के कारण महत्वपूर्ण थाने की जैतपुर चौकी भी ड्यूटी के दौरान बंद है । ऐसे में कैसे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है।
ड्यूटी मेले में,चौकी बंद
महाजन थाने की जैतपुर पुलिस चौकी में तैनात दोनो जवानों की ड्यूटी मेले में चौकी को बंद करके जाना पड़ा । जैतपुर चौकी हनुमानगढ़ जिले की सीमा पर स्थित है। वहीं तस्करी का मुख्य रास्ता होंने से अपराध बढऩे लगे है। गौरतलब है कि जैतपुर चौकी नफरी के अभाव में पिछले एक साल से बंद थी। महाजन थानाधिकारी गणेश बिश्नोई में पदस्थापन के बाद दो कांस्टेबल को भेजकर चौकी खुलवाई।लेकिन वीआईपी ड्यूटी व मेले में ड्यूटी लग जाने से चौकी बंद करनी पड़ती है। जिससे आमजन को काफी परेशानी।उठानी पड़ती है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |