Gold Silver

रेल यात्रियों के लिए वाटर कूलर का शुभारंभ

 

श्रीडूंगरगढ़ ।बिग्गा गांव के रेलवे स्टेशन पर शनिवार को दानोदिया परिवार द्वारा स्व.श्रीमती तीजादेवी धर्मपत्नी किसनाराम दानोदिया की प्रथम पुण्यतिथि स्मृति में वाटर कूलर का शुभारंभ किया गया।
वाटर कूलर का शुभारंभ स्टेशन अधीक्षक अशोककुमार मीणा,महंत प्रेमनाथ परमहंस व सरपंच प्रतिनिधि दयानन्द सारण ने फीता काटकर किया।
स्टेशन अधीक्षक मीणा ने कहा कि दानोदिया परिवार ने रेलवे स्टेशन पर वाटर कूलर लगाकर कर पुण्य कार्य किया है।सामाजिक सरोकार कार्य के लिए सार्थक कदम है, इससे लोगो को प्रेरणा मिलेगी।
महंत परमहंस ने कहा कि प्राचीनकाल से ही धर्मार्थ के प्रति हमारी आस्था रही है।इसप्रकार के समाज सेवा कार्य के लिए भामाशाहो को आगे आना चाहिए।
सरपंच प्रतिनिधि सारण ने कहा कि जल ही जीवन है जल नही तो कल नही जैसी कहावत का आज महत्व है।वाटर कूलर लगने से रेलवे यात्रियों को गर्मी में ठंडा शुद्ध पानी मिलेगा।वाटर कूलर जगदीशप्रसाद,कुम्भाराम दानोदिया ने माताजी स्व.श्रीमती तीजा देवी धर्मपत्नी किसनाराम दानोदिया की प्रथम पुण्य तिथि की स्मृति में लगाया।
इस दौरान रामदयाल पटवारी, जगदीशप्रसाद तावणियां,स्टेशन मास्टर महेशकुमार गुर्जर,किसनाराम दानोदिया,भीखसिंह राजपूत,दुर्गाराम मेघवाल,रमेशकुमार जाखड़,भगवानाराम,बाबूलाल,ओमप्रकाश तावणियां,जगदीश प्रसाद सूड,जगदीशप्रसाद दानोदिया,सम्पत फौजी,माणकचंद हवलदार सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26