[t4b-ticker]

सन्नी इन्टरप्राईजेज का शुभारम्भ

बीकानेर। नगर निगम रोड पर सन्नी इन्टरप्राईजेज का शुभारम्भ रविवार को किया गया। रुफ टॉप सोलर, सोलर पैनल, सोलर पम्प यहां उपलब्ध कराए जाएंगे। शुभारम्भ अवसर पर संचालक भवानी सिंह सांखला ने बताया कि भारत में बढ़ते सोलर के चलते उनकी कम्पनी ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर लेकर आई है। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अधिकृत विक्रेता है। ग्राहकों के लिए सब्सिडी व लोन सुविधा उपलब्ध है। घरेलू सोलर, व्यावसायिक व कृषि सोलर सहित विभिन्न सोलर सोल्यूशन इनके यहां उपलब्ध है। अडानी पावर, टाटा पावर, राज सोलर व गुडवे आदि कम्पनी के उत्पादों सहित विश्वसनीय कम्पनियों के प्रोडक्ट ग्राहकों को उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ इनके यहां सोलर संबंधित कार्य किए जाते हैं।

Join Whatsapp