
बीकानेर में इस जगह दो पक्षों में चली लाठियां, पांच घायल





बीकानेर में इस जगह दो पक्षों में चली लाठियां, पांच घायल
बीकानेर। जामसर थाना इलाके में खेत के बिजान को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों तरफ से चली लाठियों में पांच जने घायल हुए हैं। जामसर पुलिस के अनुसार दाउदसर गांव में जमीन को लेकर दाउदसर निवासी शफी मोहमद और लियाकत अली के बीच विवाद चल रहा है। एक पक्ष जमीन पर बिजान करने गया। तब दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर लाठियों से हमला कर दिया। हमले में दोनों पक्षों में जमकर गाली-गलौज व लाठियां चली। झगड़े में एक पक्ष के अशरफ, अकबर, रज्जाक, लियाकत व एक अन्य घायल हुआ हैं, जिन्हें पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इसमें दो जनों को ज्यादा चोटें आई हैं। झगड़े की सूचना पर पुलिस जामसर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को पीबीएम अस्पताल भिजवाया, जहां उनका उपचार चल रहा है। थानाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि झगड़े में पांच जने घायल हुए हैं, जिनका उपचार चल रहा है। इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। रिपोर्ट देने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

