Gold Silver

आओ बीकानेर एक वजह के लिए चित्र बनाएं..डॉ. गुप्ता

आओ बीकानेर एक वजह के लिए चित्र बनाएं..डॉ. गुप्त

खुलासा news, Bikaner| मध्य प्रदेश टाइगर फाउंडेशन सोसाइटी द्वारा बीकानेर में बाघ सखा टी – शर्ट पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है|

राजस्थान बीकानेर से डॉ.अर्पिता गुप्ता को इस प्रतियोगिता का सहआयोजक नियुक्त किया है | संस्था का मुख्य उद्देश्य बाघ संरक्षण व अन्य वन्य जीवो की सुरक्षा को लेकर आमजन को जागरूक करना है|

डॉ. अर्पिता गुप्ता ने बताया बाघ शाखा टी- शर्ट पेंटिंग प्रतियोगिता के दो प्रमुख उद्देश्य हैं,पहला कलाकारों की पेंटिंग प्रतिभा को सम्मानित करना व दूसरा पेंटिंग की गई टी-शर्ट जरूरतमंद बच्चों को पहना कर मुस्कुराहट बांटना|

डॉ. गुप्ता ने कहा की प्रतियोगिता में प्रवेश नि:शुल्क है व इसमें किसी भी आयु के युवक युवती शामिल हो सकते हैं टी-शर्ट भी संस्थान द्वारा नि:शुल्क दी जाएगी| आपको पेंटिंग कर नियमित तिथि तक वापस जमा करवाना होगा| सभी प्रतिभागियों को मध्य प्रदेश टाइगर फाउंडेशन द्वारा सर्टिफिकेट दिए जाएंगे और विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा| आप भी इसमे सहयोगी बन सकते |

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 जून हैं|

Join Whatsapp 26