
बीकानेर से खबर – इस गुमशुदा की तलाश में पुलिस की मदद करने पर मिलेगा हज़ारों इनाम






खुलासा न्यूज़ ,
श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के बाडेला गांव के गुमशुदा रघुवीर पाण्डिया पुत्र मांगीलाल पाण्डिया की तलाश में पुलिस की मदद करने वाले को 5000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने जानकारी देते हुए बताया कि बीकानेर पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने आदेश जारी इस सम्बंध में आमजन से एक अपील जारी की है। शिवराण ने बताया कि रघुवीर पांड्या 2019 से गुमशुदा है तथा उसकी तलाश हेतु पुलिस प्रयासरत है। परन्तु पुलिस के हाथ अभी तक वह नहीं आया है।अब कोई भी व्यक्ति रघुवीर पांड्या के बारे में जानकारी देगा उसको पुलिस अधीक्षक की तरफ से ₹5000 का नगद इनाम दिया जाएगा।


