
बीकानेर से ख़बर – रीट में चयनितों ने लगाई झाड़ू





बीकानेर से ख़बर – रीट में चयनितों ने लगाई झाड़
खुलासा news, बीकानेर । रीट 2018 में चयनित 6 महीने से नियुक्ति न मिलने से पिछले पांच दिनों से आंदोलन कर रहे शिक्षकों ने मंगलवार को शिक्षा निदेशालय के बाहर झाडू निकालकर प्रदर्शन किया। चयनितों का कहना है कि यह महापड़ाव नियुक्ति न मिलने तक जारी रहेगा । बयाना ब्लॉक के चयनित दीपक शर्मा ने बताया कि रीट 2018 की प्रतीक्षा सूची कोर्ट आदेश , मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री जी की सहमति अनुसार लेवल प्रथम 894 पदों और लेवल द्वितीय 2840 पदों पर जारी की गई । जिनमे से लेवल द्वितीय के अंग्रेजी विषय को छोड़कर सभी विषयो की नियुक्ति फरवरी में हो गयी । यानी 70 प्रतिशत की नियुक्तियां हो चुकी है और 30 प्रतिशत नियुक्तियां कोर्ट स्टे के कारण रुक गयी । चयनितों की मांग है कि जल्द से जल्द सुनवाई एवं एजी साहब द्वारा पैरवी करवाकर हमे नियुक्ति प्रदान करे । धरना स्थल पर मौजूद राधाकृष्ण प्रजापत , संजय मीना ,शंकर चौधरी ,रतन , सूर्यप्रकाश आदि ने बताया कि यह धरना हमारी नियुक्ति आदेश तक जारी
रहेगा ।


