
ब्रेकिंग : बीकानेर – बस स्टैंड और कुएं के पास फ़ायरिंग , पुलिस की 2-3 गाड़ियां कर रही पीछा




बीकानेर । लखासर गाँव में अभी अभी दो जगह फ़ायरिंग होने की ख़बर सामने आ रही है । बताया जा रहा है की बस स्टैंड और कुएं के पास बदमाशों ने फ़ायरिंग की । सूचना मिलते ही पुलिस पहुँची ओर 2-3 गाड़ियां बदमाशों का पीछा कर रही है ।




