
बीकानेर – जान से मारने की नियत से चलाई गोली , मुकदमा दर्ज






बीकानेर – जान से मारने की नियत से चलाई गोली , मुकदमा दर्ज
बीकानेर। रास्ता रोककर मारपीट करने और जान से मारने की नियत से गोली चलाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में रामेश्वरलाल निवासी फुलासर ने राजाराज निवासी गोडु के खिलाफ बज्जू पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना फुलासर बज्जू रोड़ के बीच 17 मई की सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि वह फुलासर से बज्जू जाने वाली रोड़ पर से निकल रहा था। इसी दौरान आरोपी ने उसका रास्ता रोककर लिया और गाली गलौच करने लगे। जब प्रार्थी ने आरोपी को मना करने का प्रयास किया तो आरोपी ने प्राथी को लाठी से मारपीट की। इस दोरान जब आरोपी ने बंदूक निकालकर परिवादी पर गोली चलाई तो जैसे तैसे परिवादी ने भाग कर अपनी जान बचाई,प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


