
94 बूथों पर 12,751, युवाओं सहित 14,300 लाभार्थियों को लगाया मंगल टीका





94 बूथों पर 12,751, युवाओं सहित 14,300 लाभार्थियों को लगाया मंगल टीका
*रविवार को जिरियाट्रिक सेंटर, पीएमआर बिल्डिंग वयूपीएचसी नोखा पर युवतियों व महिलाओं के लिए ऑन स्पॉट बुकिंग*
बीकानेर, 12 जून। सीएमएचओ डॉ ओम प्रकाश चाहर ने बताया कि शनिवार को 13,527 व्यक्तियों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज व 773 ने दूसरी डोज लगवाई। 45 वर्ष से अधिक आयु के 1,536 व्यक्तियों को वैक्सीन दी गई। कोविशील्ड वैक्सीन की 463 व कोवेक्सीन की 918 वाइल उपयोग में ली गई।
*रविवार को 38 बूथों पर होगा कोविड टीकाकरण*
आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि रविवार को 38 बूथों पर कोविड टीकाकरण होगा। 18 प्लस आयु वर्ग (18 से 44 वर्ष) में कुल 17 बूथों पर ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग द्वारा होगा कोविड टीकाकरण। जबकि 12 केंद्रों पर ऑन स्पॉट बुकिंग द्वारा कोविड टीकाकरण होगा।
रविवार को पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक सेंटर, पीएमआर बिल्डिंग व यूपीएचसी नोखा पर युवतियों व महिलाओं के लिए ऑन स्पॉट बुकिंग द्वारा होगा कोविड टीकाकरण।
गांव-शहर के कुल 9 केन्द्रों पर 45 प्लस आयु वर्ग (45 वर्ष से अधिक आयु के सभी) का होगा कोविड टीकाकरण।


