
बीकानेर से ख़बर – गंगाशहर थाना इलाके में दो युवकों पर तेजाब से हमला, पुलिस मौके पर






बीकानेर से ख़बर – गंगाशहर थाना इलाके में दो युवकों पर तेजाब से हमला, पुलिस मौके पर
खुलासा news, बीकानेर। गंगाशहर थाना इलाके में दो युवकों पर तेजाब से हमला होने की ख़बर सामने आई है। मौके पर गंगाश हर पुलिस मौके पर है।
प्रधुम्न राजपुरोहित व बंशराज सिंह पर तेजाब से हमला हुआ है।मोहल्ले के गणेश सोनी पुत्र श्याम लाल सोनी पर तेजाब फेंकने का आरोप है।पुरानी रंजिश के चलते तेजाब फैका गया है।
बंशराज व प्रधुम्न ट्रॉमा में भर्ती है,प्रधुम्न की हालत गंभीर बताई जा रही है। इनकी आँखों में तेजाब गिरा है।


