
कोटगेट पुलिस थाने का मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ़्तार , जानिए पूरा मामला






ख़ुलासा न्यूज़ , बीकानेर । थाना कोटगेट के मोस्ट वांटेड अपराधी को को गिरफ़्तार किया है । कोटगेट पुलिस को यह बड़ी कामयाबी सोमवार को मिली । जानकारी के मुताबिक़ अपराधी को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा ।
यह है पूरा मामला
दिनाकं 02.04.18 को परिवादी अमित मिश्रा के द्वारा अमित मिश्रा व भवंर सिंह पडिहार के विरूद्ध प्रकरण संख्या 114/18 धारा 448 506 384 387 342 34 भादस में दर्ज करवाया था। प्रकरण में कन्हैयालाल उनि के द्वारा पूर्व यें अमित मिश्रा को गिरफ़्तार किया जाकर जेसी करवाया गया था। भवंर सिंह पुत्र जसंवत सिंह जाति राजपतु निवासी पडिहारों की ढाणी बरला बासी पीएस आेिसया जिला जोधपुर के विरूद्ध धारा 1731⁄481⁄2 सीआरपीसी में पैण्डिग अनुसंधान रखा गया जिसकों थाना के टॉप 10 में वाछित अभियुक्तों में चयन किया ।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |