
सड़कें लबालब, 26 जून से फिर शुरू होगा बारिश का दौर






राजस्थान में पिछले एक सप्ताह से चल रहा बारिश का दौर धीमा पड़ने लगा है। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बुधवार को मौसम शुष्क रहा। कई जगह अच्छी धूप निकली। बीकानेर, जैसलमेर में जमकर बारिश हुई। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात (47MM) बीकानेर के नोखा एरिया में दर्ज हुई।
मौसम शुष्क रहने की संभावना
मंगलवार देर रात से बुधवार अलसुबह तक रुक-रुक कर पानी गिरता रहा। इससे कई पुरानी सूखी नदियों में पानी बहने लगा। मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक, अगले 3 दिन (23 से 25 जून) राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। बारिश की कम ही संभावना है। 26 जून से फिर बारिश का दौर शुरू हो सकता है। आज देर रात 8 जिलों (बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, जैसलमेर, बाड़मेर, झालावाड़, बारां, उदयपुर और डूंगरपुर) में बारिश हो सकती है।
मवेशी डूबे
मंगलवार देर रात से बुधवार अलसुबह तक बीकानेर, पाली, सिरोही समेत राजस्थान के कुछ एरिया में अच्छी बारिश हुई। सिरोही के माउंट आबू में 33, पाली में 21MM बारिश रिकॉर्ड हुई है। बाड़मेर के चौहटन, बालोतरा, पचपदरा, सिवाना में भी बौछारें पड़ीं। इन इलाकों में 20 से लेकर 35MM तक बरसात दर्ज हुई। बीकानेर के नोखा, कोलायत में तेज बारिश के बाद कॉलोनियों के नीचले एरिया में पानी भर गया। श्रीडूंगरगढ़, नोखा एरिया में गौशालाओं में पानी भरने के बाद वहां मवेशी डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई।
दोपहर बाद बदला मौसम
बुधवार को जैसलमेर इलाके में दोपहर बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला। जैसलमेर के ग्रामीण बेल्ट में कहीं-कहीं दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। शहर में शाम छह से पौने सात बजे तक अच्छी बारिश हुई।जैसलमेर में प्री मानसून की इस बरसात ने चारों तरफ पानी ही पानी कर दिया। गांवों में कई जगह पुरानी नदियों में पानी आया। जो तेज बहाव में चलना शुरू हो गईं। इस दौरान जैसलमेर-सम का रास्ता कनोई गांव के पास बंद हो गया। सड़क पर पानी के तेज बहाव के आने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई।


