
बीकानेर वासी सावधान : खतरा बरकरार, आज कोरोना से हुई चार की मौत





- खुलासा news, बीकानेर। जिले में कोरोना का कहर जारी है। राहत के चिंता भी बढ़ती जा रही है। कोरोना से मौत का सिलसिला अब भी जारी है। सोमवार को चार और पीडि़तों की मौत हो गई, जिसमें दो बीकानेर, एक चूरू और एक श्रीगंगानगर के मरीज शामिल रहे। वहीं ७४४ सैम्पलों में से ३५ नए संक्रमित पाए गए। नए संक्रमितों के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा ४० हजार ११० हो गया है। बीकानेर के दो मृतकों के साथ जिले में मृतकों की संख्या ५१८ हो गई हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी चाहर ने बताया कि सोमवार को १६६ मरीज रिकवर हुए हैं। जिले में अब ४४५ एक्टिव मरीज है, जिनमें से २०२ मरीज होम क्वारेंटीन है। जिले में ९ कंटेनमेंट जोन और १९ माइक्रो कंटेनमेंट जोन बने हुए हैं।
वहीं पीबीएम के एमसीएच विंग में ७१ मरीज भतीü हैं, जिसमें से ६५ ऑक्सीजन पर और छह आरए पर हैं। पीबीएम में कोविड व नॉन कोविड के करीब १७१ मरीज ऑक्सीजन पर हैं। एमसीएच में ५७ मरीजों की हालत चिंताजनक हैं, जिनमें से ४१ बीआईपीएपी, १५ एनआरबीएम और एक बीएआईएनएस पर हैं।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |