देर रात पुलिस अधीक्षक ने 8 पुलिस निरीक्षकों व11 उपनिरीक्षकों के किये तबादले

देर रात पुलिस अधीक्षक ने 8 पुलिस निरीक्षकों व11 उपनिरीक्षकों के किये तबादले

परमेश्वर कोतवाली महेन्द्र दत्त होंगे नाल थानाधिकारी
बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने गुरुवार देर रात्रि को 8 पुलिस निरीक्षको व11 उपनिरीक्षकों के तबादले किये। जिसमें महेन्द्रत्त शर्मा को बीछवाल थाना से नाल, नरेश कुमार निर्वाण नाल से बीछवाल, रामप्रताप पुलिस लाइन से प्रभारी जिला विशेष शाखा कार्यालय हाजा, अशोक बिश्नोइ श्रीडूंगरगढ़ से प्रभारी पुलिस नियंत्रण कक्ष, इन्द्र कुमार प्रभारी जिला विशेष शाखा से थानाधिकारी श्रीडूंगरगढ़, गणेश कुमार थानाधिकारी महाजन से थानाधिकारी श्रीडूंरगरगढ़, लक्ष्मण सिंह को पुलिस निरीक्षक यातायात, कुलदीप सिंह पुलिस निरीक्षक यातायात से पुलिस प्रभारी डी.एस.टी लगाया गया है। वही परमेश्वर सुथार उप निरीक्षक को गंगाशहर थाना से कोतवाली थानाधिकारी लगाया, उदयपाल थानाधिकारी कोतवाली से थानाधिकारी गंगाशहर, राजीव रॉयल लूणकरनसर से थानाधिकारी महाजन, इन्द्र लाल सेरुणा थाने से पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़, पवन कुमार शर्मा पुलिस लाइन से थानाधिकारी सेरुणा, मुकेश पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर, सुभाष चन्द्र पुलिस थाना नयाशहर से पुलिस लाईन, अमित कुमार पुलिस थाना साइबर से पुलिस थाना नाल, राकेश गोदारा पुलिस थाना नाल से पुलिस नयाशहर, हंसराज धानक पुलिस थाना बीछवाल से पुलिस थाना मुक्ता प्रसाद नगर वहीं गोरव बोहरा उपनिरीक्षक को पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद से पुलिस थाना कोटगेट लगाया गया है। एसपी तेजस्वनी ने अपने आदेश में बताया कि 18 फरवरी को रमेश कुमार उपनिरीक्षक का पुलिस लाइन से बीकानेर से पुलिस थाना कोटगेट में पदस्थापन किया गया जिसे निरस्त किया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |