
देर रात को पुलिस ने अवैध जिप्सम खनन को लेकर कई बड़ी कार्यवाही





दंतौर थाना क्षेत्र के कुम्हारवाला डेर में शुक्रवार को अवैध जिप्सम खनन को लेकर कार्यवाही की गई। जिसमें बीकानेर डीएसटी टीम ने दंतौर पुलिस के साथ सयुंक्त कार्रवाई कर अवैध जिप्सम खनन कर रहे वाहनों को धरदबोचा। बल्लर गांव के नजदीक स्थित कुम्हारवाला डेर में जैसे ही डीएसटी प्रभारी कुलदीप सिंह चारण के नेतृत्व में डीएसटी पुलिसकर्मियों व दंतौर पुलिस ने छापेमारी की तो अवैध जिप्सम माफियाओं में हड़कंप मच गया।डीएसटी प्रभारी कुलदीप सिंह के अनुसार कुम्हारवाला डेर में अवैध जिप्सम खनन करते 4 जेसीबी मशीन, 1
डंपर व 1 ट्रैक्टर ट्रॉली में जिप्सम जब्त कर वाहनों को
थाना परिसर में खड़ा करवाया हैं। इस डंपर ट्रक व ट्रैक्टर
ट्रॉली में अवैध जिप्सम भरा हुआ था। इसके साथ ही
अवैध जिप्सम खनन करते 6 लोगों को भी डीएसटी व
खाजूवाला पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। वहीं पुलिस व
डीएसटी ने खनन विभाग के अधिकारियों को आगे कीकार्रवाई
आए दिन खेतों पर कब्जा कर लिया जाता है, इसके बाद भी खनन कार्य जारी है। पर कोई असर नहीं है।इस दौरान कार्यवाही में डीएसटी प्रभारी सीआई कुलदीप सिंह चारण, दंतौर थानाधिकारी संदीप कुमार,हैड कांस्टेबल बलवान पूनियां, डीएसटी के एएसआईरामकरण सिंह, हैड कांस्टेबल अब्दुल सत्तार, हैडकांस्टेबल कानदान, कांस्टेबल लखविंद्र सिंह, देवेंद्र,राजेंद्र कुमार मौजूद रहे।

