बीकानेर: देर रात कार सवार लुटेरे एटीएम तोड़कर कैश बॉक्स ले गए, लाखों रुपए की नगदी लूट की आशंका

बीकानेर: देर रात कार सवार लुटेरे एटीएम तोड़कर कैश बॉक्स ले गए, लाखों रुपए की नगदी लूट की आशंका

बीकानेर: देर रात कार सवार लुटेरे एटीएम तोड़कर कैश बॉक्स ले गए, लाखों रुपए की नगदी लूट की आशंका

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नोखा कस्बे में देर रात अज्ञात लूटेरों ने एटीएम मशीन तोड़कर कैश चोरी कर लिया। घटना लक्ष्मी हॉस्पिटल के पास स्थित एटीएम की है। बताया जा रहा है कि कार में सवार होकर आए लूटेरों ने पहले एटीएम बूथ में लगे कैमरे पर स्प्रे किया और फिर मशीन को तोड़कर अंदर रखा पैसा निकाल लिया। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। बैंक अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया है, ताकि चोरी गई राशि का पता लगाया जा सके। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि एटीएम से कितनी राशि चोरी हुई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |