[t4b-ticker]

देर रात पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लाखों रुपये का नशीला पदार्थ जब्त किया

देर रात पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लाखों रुपये का नशीला पदार्थ जब्त किया
बीकानेर।बीकानेर पुलिस का नशीले पदार्थों के खिलाफ लगातार एक्शन जारी है। बीती रात को गंगाशहर पुलिस ने करीब 44 किलो डोडा लावारिस कार से बरामद किया गया था। जिसके बाद एक बार फिर लाखों का नशीला पदार्थ जब्त किया है। पुलिस ने चिट्टे के साथ महिला सहित दो को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बीकानेर रेंज आईजी हेमंत शर्मा के निर्देशन में श्रीगंगानगर पुलिस ने की है।
पुलिस टीम ने अवैध नशीले पदार्थो के खिलाफ अभियान के तहत यह कार्रवाई की है। आईजी की स्पेशल टीम व घड़साना पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए पृथ्वीराम और सुनीता पत्नी जगसीर को 207 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा है। पुलिस ने दोनो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त के सम्बंध में पूछताछ कर रही है।

Join Whatsapp