[t4b-ticker]

देर रात बदमाशों ने बेखौफ चला डाली गोलियां,मौहल्ले में फैली दहशत

खुलासा ने पहले ही चेताया हो सकती है बड़ी वारदात
बीकानेर। नयाशहर थाना इलाके में एकबार बदमाशों ने खुलेआम फायरिंग कर दहशत फैलाई। मिली जानकारी के अनुसार रामपुरा बस्ती में देररात 12 बजे गोलियां चलने से दो युवक घायल हो गए । उन्हें पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है । वारदात आपसी लेन – देन को लेकर बताई जा रही है । रामपुरा के बाजार में देररात दो गुटों में बातचीत के बाद तनाव हो गया । एक गुट ने देशी कट्टे से फायरिंग की चौखूंटी निवासी आईदान के सिर और कंधे में तथा रामपुरा निवासी मनीष खत्री के मुंह में छर्रे लगे हैं । घटना को लेकर देर रात मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया था । पुलिस रातभर आरोपियों की धरपकड़ में लगी रही ।

Join Whatsapp