
अभी इस दुनिया में है लता मंगेशकर, जानिए क्या है लेटेस्ट मेडिकल अपडेट






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। स्वर कोकिला लता मंगेशकर को सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लता मंगेशकर की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। फिलहाल उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया है। लेकिन सामाचार एजेंसी पीटीआई को जानकारी देते हुए हॉस्टिल ने जानकारी दी है कि लता मंगेशकर की सेहत में हर घंटे सुधार हो रहा है। घर वाले अब प्रतीक्षा कर रहे हैं कि कब वह स्वस्थ हों और वे उन्हें घर ले जा सकें। उधर, बॉलीवुड सिलेब्रिटी शाहिद कपूर, मलाइका अरोड़ा, किराया आडवाणी और सोनाली बेंद्रे ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
परिवार वालों ने कहा, “कोई भी परिवार हड़बड़ी में अपने घरवालों की अस्पताल से बीमारी में घर नहीं ले जाता, क्योंकि बेहतर इलाज तो अस्पताल में ही होगा. हमारी कोशिश है कि लता जी ठीक होकर स्वस्थ होकर घर जाएं और मीडिया से गुज़ारिश है लता जी का सम्मान करे अफ़वाह ना फैलाए।
हालांकि इसके ठीक उलट सोशल मीडिया में लता मंगेशकर को लेकर कई तरह की अफवाहों का मजमा लगा है. सोशल मीडिया पर लोग लगातार लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
– अफवाहों पर न दे ध्यान
सोशल मीडिया में उड़ी लता मंगेशकर के निधन की खबर, परिवार ने कहा- स्वस्थ हैं


