Gold Silver

खुलासा वुमेन अवार्ड में आवेदन करने का अंतिम दो दिन शेष

बीकानेर। खुलासा न्यूज पोर्टल हमेशा ही सामाजिक सरोकार के कार्य में अपनी भागीदारी निभाता आया है। पिछले बार महिलाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जिसमें काफी महिलाओं ने अपना आवेदन किया था और खुलासा न्यूज पोर्टल ने सभी महिलाओं का सम्मान किया। पोर्टल के संपादक कुशाल सिंह मेडतियां ने बताया कि इस वर्ष एक बार फिर वुमेन पॉवर अवार्ड लेकर आया है जिसमें शहर की उन महिलाओं का सम्मान किया जायेगा। जिन्होंने अपने अपने कुशल व क्षमता से बीकानेर का नाम रोशन किया है। महिला चिकित्सा क्षेत्र, शिक्षा, नृत्य, डॉस.गायन, खेल, वकालात,आटिस्ट्, पुलिस आदि क्षेत्र की महिला का सम्मान आगामी दिनों में किया जायेगा। अगर किसी महिला ने अपना आवेदन नहीं किया है तो आज ही अपना आवेदन करे। उपसंपादक शिव भादाणी ने बताया कि महिलाओं का उत्साह बढ़ता ही जा रहा है अभी आपके पास दो दिन और है आवेदन लिये जायेंगे। नोट ध्यान रहे आप आवेदन जो मोबाइल नंबर दिये है उन पर ही अपना नाम व पता व व मोबाइल लिखकर भेजे अधुरी जानकारी होने पर आपका नाम हटाया जा सकता है। आवेदन करते समय विशेश ध्यान रहे आप जानकारी पूरी भरकर ही भेजे ऐसे करें आवेदन
अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, क्षेत्र लिखकर इस 7410852727 मोबाइल नंबर पर भेज देवे।
यह रहेगी सहयोगी मुख्य सहयोगी संभव अस्पताल, टी एन ज्वेलर्स, दिलीप पूरी रहेंगे।

Join Whatsapp 26