नामांकन का आखिरी दिन,दिग्गजों का रहेगा जोर

नामांकन का आखिरी दिन,दिग्गजों का रहेगा जोर

खुलासा न्यूज,बीकानेर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है। ऐसे में जिला-उपखंड कार्यालयों में नामांकन के लिए हुजूम उमड़ेगा। नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन बड़ी संख्या में नेता पहुंचेंगे। कल रविवार के चलते नामांकन नहीं हो पाए थे। अब तक प्रदेश में 1079 उम्मीदवार 1462 नामांकन दाखिल कर चुके हैं।
वहीं आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई प्रदेश के कई दिग्गज नेता नामांकन भरेंगे. इनमें मंत्री शांति धारीवाल, सुभाष गर्ग, सालेह मोहम्मद, जाहिदा खान, डॉ. रघु शर्मा, राजकुमार रिणवां, अजीत सिंह मेहता समेत कई दिग्गज नाम शामिल है। इन सबके अलावा प्रदेश में आज नजर शिव विधानसभा से निर्दलीय के रूप में पर्चा भरने जा रहे रविन्द्र ङ्क्षसह भाटी पर रहेगी। जो कि बीते दिनों ही भाजपा में शामिल हुए थे। वहीं सीएम गहलोत जोधपुर की सरदारपुरा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन के बाद उम्मेद स्टेडियम में जनसभा आयोजित होगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े सभा को संबोधित करेंगे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |