
पीजी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ी, अब विद्यार्थी इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन






बीकानेर। कॉलेजों में स्नातकोत्तर पूर्वाद्ध प्रवेश को लेकर एक बार फिर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी कर दी गई है। कॉलेज आयुक्तालय की ओर से संशोधित कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। विद्यार्थी अब 25 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। साथ ही ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम तिथि 28 अगस्त, प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 31 अगस्त, मूल प्रमाण पत्रों के जांच की अंतिम तिथि 5 सितंबर, ई-मित्र पर शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि 6 सितंबर, प्रथम सूची का प्रकाशन 8 सितंबर तथा शिक्षण कार्य 11 सितंबर से शुरू होगा।


