Gold Silver

25 मई तक तक बढ़ी 4 वर्षीय बीएड इंटीग्रेटेड के आवेदन की अंतिम तिथि, इस तारीख को होगी परीक्षा

25 मई तक तक बढ़ी 4 वर्षीय बीएड इंटीग्रेटेड के आवेदन की अंतिम तिथि, इस तारीख को होगी परीक्षा
खुलासा न्यूज़ ,बीकानेर |  वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा ने चार वर्षीय बीए- बीएड व बीएससी- बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए होने वाली परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 मई तक बढ़ा दी है। पूर्व में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 मई निर्धारित थी। लेकिन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी नहीं होने के कारण अभ्यर्थी अंतिम तिथि में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे। बोर्ड की ओर से गुरुवार को तीनों संकल्पों के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं। अब 12वीं में उत्तीर्ण अभ्यर्थी 4 वर्षीय बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा समन्वयक डॉ. आलोक चौहान ने बताया कि 4 वर्षीय कोर्स के लिए होने वाली प्री परीक्षा में अब तक करीब 60 हजार आवेदन आ चुके हैं। प्री-परीक्षा पीटीईटी के साथ 15 जून को करवाई जाएगी।

Join Whatsapp 26