Gold Silver

3200 रुपये मे 32 इंच का टीवी खरीदने का आज अंतिम मौका, इस समय शुरु होगी सेल

यदि आप भी स्पीकर की कीमत में स्मार्ट टीवी की खरीदने का सपना देख रहे थे तो यह आपका यह सपना पूरा होने वाला है। 17 अक्तूबर से शुरू होने वाली अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में आज यानी 18 अक्तूबर को आपको महज 3,232 रुपये में 32 इंच का स्मार्ट टीवी खरीदने का मौका मिलेगा। आइए जानते हैं इस ऑफर के बारे में विस्तार से.भारतीय टीवी ब्रांड Shinco ने अमेजन की सेल के लिए खास ऑफर का एलान किया है जिसके तहत कंपनी का 32 इंच का स्मार्ट टीवी महज 3,232 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस टीवी का मॉडल नंबर SO328AS है और इसकी फ्लैश सेल का आयोजन 18 अक्तूबर को शाम 6 बजे अमेजन पर किया जाएगा। इस सेल के दौरान स्टॉक रहने तक महज 3,232 रुपये में 32 इंच के स्मार्ट टीवी को खरीदा जा सकेगा।Shinco के इस 32 इंच वाले स्मार्ट टीवी मे एंड्रॉयड 8 का सपोर्ट है। इसके अलावा इसमें A+ ग्रेड पैनल, HRDP डिस्प्ले टेक्नोलॉजी, 1 जीबी रैम और 8 जीबी की स्टोरेज है। इस टीवी में 20 वॉट का स्पीकर और ब्लूटूथ भी है। इसमें 3 HDMI और 2 USB पोर्ट के साथ A-53 क्वॉडकोर प्रोसेसर है।इस टीवी में UNIWALL-UI के साथ मिलेगा जिसमें Disney+Hotstar, Zee5, Sony Liv, Voot ,Sun NXT, Jio Cinema, Eros Now, Hungama Play, Alt Balaji, Movie Box, Bloomberg Quint, The Quint, HomeVeda, Epic On, Docubay जैसे ओटीटी और प्लेटफॉर्म को देखने का मौका मिलेगा।नए ऑफर को लेकर शिंको इंडिया के फाउंडर में अर्जुन बजाज ने कहा, ‘हमने पिछले साल हमने अपनी पहली एनिवर्सरी पर मात्र 5,555 रुपये में 55 इंच के स्मार्ट टीवी को अमेजन की सेल में उपलब्ध कराया था। इस साल भी हम दूसरी एनिवर्सरी पर 32 इंच के टीवी को 3,232 रुपये में उपलब्ध करा रहे हैं।’इस सेल में शिंको के 4के और फुल एचडी टीवी पर भी छूट मिल रही है। इस सेल में शिंको के 43 इंच के फुल एचडी स्मार्ट टीवी को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 31,999 रुपये है। वहीं 43 इंच के 4के टीवी को 36,999 रुपये की बजाय 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Join Whatsapp 26