
एसआई भर्ती में फैसला लेने के लिए सरकार को अंतिम मौका, हाईकोर्ट ने कहा- 15 मई तक बताओ, अन्यथा हम लेंगे फैसला





खुलासा न्यूज नेटवर्क। सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2021 में सरकार दो माह बाद भी फैसला नहीं ले पाई है। आज हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान अतिरिक्त महाधिवक्ता (एएजी) विज्ञान शाह ने कोर्ट में कहा कि सरकार अभी किसी भी फैसले पर नहीं पहुंची है।इस मामले में 13 मई को कैबिनेट सब कमेटी की बैठक प्रस्तावित है। ऐसे में सरकार को जवाब के लिए अतिरिक्त समय दिया जाए। इस पर जस्टिस समीर जैन की अदालत ने कहा- कोर्ट सरकार को एक अंतिम मौका दे रही है। सरकार 15 मई तक अपने फैसले से अवगत कराए। अन्यथा अदालत मामले में सुनवाई के बाद अपना फैसला देगी। दरअसल, हाईकोर्ट ने 21 फरवरी को सरकार को एसआई भर्ती को लेकर फैसला लेने के लिए दो माह का समय दिया था।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



