बीकानेर से खबर- हर जगह फैल रहा है कोरोना, अभी आए 64 पॉजीटिव इन क्षेत्रों से

बीकानेर से खबर- हर जगह फैल रहा है कोरोना, अभी आए 64 पॉजीटिव इन क्षेत्रों से

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में कोरोना का खतरा कम होने की बजाय बढ़ता जा रहा है। कोरोना अब जगह जगह पैर पसार रहा है। शहर व जिले के ग्रामीण अंचलों में गली मोहल्ले में फैल रहा है। अभी अभी 64 पॉजीटिव केस मिले है।  सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि अभी-अभी 64 केस मिले है। बकि 5201 को अब तक छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं 1095 एक्टिव केस रह गये है।

इन क्षेत्रों से आए अभी 64 पॉजीटिव केस
इन्द्रा कॉलोनी, वल्लभ गार्डन, आदर्श कॉलोनी, फड़बाजार, नगर निगम, ट्रांसफोट्र नगर, आरएससी लाईन न्यूज एसआर होस्टल, सादुलगंज, एमडीवी कॉलोनी, हमलों की बारी, पवनपुरी, बेसिक कॉलेज, बेसिक कॉलेज, धोबी तलाई, रानीबाजार, तेलीवाड़ा, गांधी नगर, बीरछवाल, यूजी गल्र्स होस्टल, खतुरिया कॉलोनी, कोटगेट, करमीसर, सेवगों ा चौक, जस्सूसर गेट, सुभाषपुरा, तिलक नगर, रानीबाजार, किर्ति स्तम्भ, समता नगर, पवनपुरी, जेएनवीसी, जेल रोड, भीनासर, धोबी कॉलोनी क्षेत्र से पॉजीटिव रिपोर्ट हुए है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |