काठमांडू के पोखरा मे बडा विमान हादसा 30 लोगो की मौत

काठमांडू के पोखरा मे बडा विमान हादसा 30 लोगो की मौत

बीकानेर। काठमांडू (आईएएनएस)| नेपाल के कास्की जिले के पोखरा क्षेत्र में रविवार को एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई। मुख्य जिला अधिकारी टेक बहादुर के.सी. ने पुष्टि की है कि अब तक 30 यात्रियों के शव बरामद किए जा चुके हैं।

उन्होंने कहा, लोगों के जीवित होने की संभावना कम है, हम शवों को बाहर निकाल रहे हैं।

येती एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया कि पुराने हवाईअड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे।

दुर्घटनाग्रस्त विमान काठमांडू से पोखरा की ओर जा रहा था।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो में दुर्घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता दिख रहा है।

हादसे के बाद प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने आपात बैठक बुलाई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |