
बिजली गिरने से भारी तादाद में मवेशियों की मौत देखे वीडियो






बीकानेर/कोलायत। उपखंड मुख्यालय के बीठनोक ग्राम पंचायत के अंतर्गत माधवगढ़ के पास आकाशीय बिजली गिरने से दर्जनों की तादाद में मवेशियों की मौत हो गई सामाजिक कार्यकर्ता अशोक पुरोहित ने बताया बीठनोक निवासी विजय सिंह पुत्र खूम सिंह की 41 भेड़ जो पेड़ के नीचे बैठी थी बरसात के बाद अचानक आकाश से बिजली गिरी जिससे सभी मवेश्यिों की मौत हो गई ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर पीडि़त विजय सिंह को मुआवजा दिलाने की मांग की है वही मौके पर नरेंद्र सिंह भाटी दुर्गा प्रसाद पुरोहित पुरोहित सरपंच प्रतिनिधि आशु सिंह भाटी सहित दर्जनों की तादाद में लोग मौके पर पहुंचे।


