अवैध ओवरलोड बजरी परिवहन पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

अवैध ओवरलोड बजरी परिवहन पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

खुलासा न्यूज बीकानेर। ओवरलोड बजरी परिवहन करने के मामले में चार अलग-अलग मामले शुक्रवार को महाजन थाने में दर्ज हुए। महाजन थानाधिकारी ईश्वर सिंह ने बताया कि गत एक अगस्त को बजरी ओवरलोड परिवहन करने वाले चार ट्रकों को नाकाबंदी के दौरान पकड़ वाहन सीज कर दिए । जिसकी सूचना खनिज अभियंता बीकानेर को दी गई । खनिज अभियंता के आदेश पर बजरी के ओवरलोड परिवहन करने को लेकर चार अलग-अलग मामले दर्ज किए गए । जिसमें पहला मामला गाड़ी नंबर आरजे 07 जीसी 9664 जिसमें बजरी 103 .575 टन भरी हुई थी। बजरी की रवाना पर्ची देखने पर पाया कि उसमें 39.99 टन बजरी थी। 51 टन अतिरिक्त बजरी पाई गई। जिसमें कंपाउंड व जुर्माना ₹117850 लगाया गया वही एनजीटी का जुर्माना ₹100000 लगाया गया। वाहन मालिक नहीं होने के चलते वाहन चालक सतपाल सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी अर्जुनसर को बताया गया है । दूसरा मामला वाहन संख्या आरजे 07 जीबी 0662 जिसमें बजरी 72.595 क्विंट टन वजन पाया गया । जबकि 27.910 बजरी की रवाना पर्ची में पाया गया। जिसमें 32 टन अतिरिक्त वजन भरा हुआ था । कंपाउंड व जुर्माना ₹111200 व एनजीटी का जुर्माना ₹100000 लगाया गया। वाहन मालिक नहीं होने के कारण वाहन चालक महेंद्र पुत्र हुकमाराम जाट निवासी नाथवाना लूणकरणसर को बताया गया। तीसरा मामला वाहन संख्या आरजे 07 जीबी 3731 में बजरी 80 .625 टन पाई गई । मगर बजरी की रवाना पर्ची में 28.58 टन पाया गया। इस गाड़ी में 41 टन बजरी अतिरिक्त भरी हुई थी। इस गाड़ी में कंपाउंड एवं जुर्माना ₹114350 व एनजीटी जुर्माना ₹100000 लगाया गया। वाहन मालिक नहीं होने के कारण वाहन चालक पप्पू सिंह पुत्र गिरधारी सिंह निवासी मोकलसर को बताया गया । चौथा मामला वाहन संख्या आरजे 07 जीबी 0658 में बजरी 66.135 टन वजन पाया गया। मगर बजरी की रवाना पर्ची में 28 टन वजन पाया गया। इस गाड़ी में 38.135 टन वजन अतिरिक्त पाया गया। कंपाउंड एवं जुर्माना ₹113348 व एनजीटी जुर्माना ₹100000 लगाया गया। वाहन मालिक नहीं होने के कारण चालक जगतार सिंह पुत्र हरी सिंह निवासी सूरतगढ़ को बताया गया । इसको लेकर खनिज विभाग की ओर से श्रवण सिंह शेखावत खनिज कार्य निदेशक द्वितीय बीकानेर की ओर से मामले दर्ज करवाए गए ।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |