जयपुर-दिल्ली हाईवे पर लेन सिस्टम लागू, उल्लंघन करना पड़ेगा भारी, पहले ही दिन कटे 1785 चालान, , वसूली गई 6.73 लाख की रकम

जयपुर-दिल्ली हाईवे पर लेन सिस्टम लागू, उल्लंघन करना पड़ेगा भारी, पहले ही दिन कटे 1785 चालान, , वसूली गई 6.73 लाख की रकम

जयपुर-दिल्ली हाईवे पर लेन सिस्टम लागू, उल्लंघन करना पड़ेगा भारी, पहले ही दिन कटे 1785 चालान, , वसूली गई 6.73 लाख की रकम

खुलासा न्यूज़। जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-48 पर शनिवार से लेन सिस्टम लागू कर दिया गया है। सड़क हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से लागू किए गए इस नियम का पहले ही दिन कड़ा असर देखने को मिला। पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते पहले दिन 1785 चालान काटे गए और कुल 6.73 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया।

जयपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में 783 चालान कर 3 लाख 62 हजार 300 रुपए वसूले गए, जबकि कोटपूतली-बहरोड़ जिले में 1002 चालान से 3 लाख 10 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। चंदवाजी, मनोहरपुर और शाहपुरा में पुलिस टीमें दिन-रात दो शिफ्टों में तैनात रहीं।

सबसे ज्यादा उल्लंघन बड़े वाहन चालकों — ट्रॉला, ट्रक और बसों द्वारा किया गया। जहां पुलिस टीम नहीं थी, वहां वाहन चालक मनमाने ढंग से चलते नजर आए। लेकिन टीमों की मौजूदगी की सूचना मिलते ही ड्राइवर तुरंत लेन में आने लगे।

लेन तोड़ने पर जुर्माने का प्रावधान भी तय किया गया है — पहली बार 500 रुपए, दूसरी बार 1,000 रुपए और तीसरी बार 2,000 रुपए। पुलिस ने वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए हाईवे पर जगह-जगह होर्डिंग और बैनर भी लगाए हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 95400 रेट , 22 कैरट 104100 चांदी 127500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 95400 रेट , 22 कैरट 104100 चांदी 127500 |