Gold Silver

मकान मालिक गए हुए थे बाहर,चोरों ने घर में किया हाथ साफ

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में एक बार फिर चोरियां बढ़ती ही जा रही है। चोर जहां मंदिरों को भी नहीं बख्श रहे है। वहीं बंद मकानों को भी निशाना बना रहे है। प्रतिदिन इस तरह की वारदातों को अज्ञात चोर अंजाम दे रहे है। गंगाशहर चोरडिय़ा चौक क्षेत्र निवासी प्रदीप गोलछा के यहां चोरी की वारदात सामने आई है। घटना 19 मार्च की रात की बताई जा रही है। गोलछा परिवार सहित बीकानेर से बाहर गए हुए हैं। पीछे से चोरों ने हाथ साफ कर लिया। बीती रात गोलछा परिवार का एक सदस्य आया तो पुलिस को सूचना की गई। गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान चारण ने बताया कि मकान मालिक अभी तक लौटे नहीं है, ऐसे में चोरी हुए सामान की सूची मिल नहीं पाई है। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक धुंधला फुटेज मिला है, जिसमें दो संदिग्ध युवक एक मोटरसाइकिल में देखे गए हैं। पुलिस ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की है।

Join Whatsapp 26