
मकान मालिक के बेटे ने नहाती छात्रा का वीडियो बनाया, वायरल करने की धमकी देकर किया दुष्कर्म






। बीए फाइनल की परीक्षा देने के लिए किराये के मकान में रहती थी छात्रा
बीकानेर खुलासा न्यूज़ । नहाती हुई छात्रा का वीडियो बनाने और उसे वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पिता के मोबाइल पर फुटेज आईं तो उन्हें पता चला और नोखा पुलिस थाने में केस दर्ज कराया।
पांचू निवासी 22 साल की छात्रा ने बीए फाइनल की परीक्षा देने के लिए नोखा में एक महीने के लिए किराये का मकान लिया। इस दौरान मकान मालिक के पुत्र सुभाष सिंवर ने छात्रा के नहाते हुए फोटो लिए और वीडियो बना लिया। इसे वायरल करने की धमकी देकर छात्रा से दो बार दुष्कर्म किया। लोक-लाज के डर से छात्रा ने यह घटनाक्रम किसी को नहीं बताया। उसके बाद भी आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहा और लगातार छात्रा से संपर्क करता रहा।
छात्रा ने उससे बात नहीं की और नंबर ब्लॉक कर दिए तो 25 अक्टूबर को छात्रा के पिता के मोबाइल पर अश्लील फुटेज आ गए। पिता ने आरोपी के खिलाफ नोखा पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि उसकी पुत्री के रिश्ते की बात चल रही थी। वीडियो वायरल होने पर रिश्ता टूट गया। नोखा थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है जिसकी एसएचओ आलोक जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि युवती क जिला अस्पताल में मेडिकल मुआयना कराया गय है। मामले की छानबीन की जा रही है। छात्रा के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान कराए जाएंगे।


