15 करोड़ रुपए की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया, निगम, युआईटी व पुलिस का जाब्ता रहा मौजूद - Khulasa Online 15 करोड़ रुपए की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया, निगम, युआईटी व पुलिस का जाब्ता रहा मौजूद - Khulasa Online

15 करोड़ रुपए की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया, निगम, युआईटी व पुलिस का जाब्ता रहा मौजूद

खुलासा न्यूज, बीकानेर। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन के. निर्देशानुसार रविवार को भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही हुई। इस दौरान रानी बाजार पुलिया से पट्टी पेड़ा, खान कॉलोनी की ओर बनी हुई विभिन्न दुकानों की आगे की चौकियां और अतिक्रमण हटाए गए। संभागीय आयुक्त ने मौके पर रहकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि लगभग पंद्रह करोड़ रुपए की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। इस दौरान नगर निगम नगर, विकास न्यास के अधिकारी तथा पुलिस विभाग का जाब्ता मौजूद रहा। खान कॉलोनी क्षेत्र से रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र की ओर जाने वाले रास्ते पर अवैध रूप से बनाए गए 70 कमरे ध्वस्त किए गए। संभागीय आयुक्त ने कहा कि किसी भी स्थिति में अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नियमित रूप से की जाएगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26