
जमीन- जायदाद के लिए बुजुर्ग को इतना पीटा की चली गई जान





खुलासा न्यूज बीकानेर। अपनी ही जमीन- जायदाद को देखने जाना एक युवक के लिए इतना भारी पड़ा कि उसको मौत का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार उदरासर का रहने वाला बुजुर्ग जो पिछले लंबे समय से चौपड़ा बाड़ी में रहता था जिसकी जमीन जायदाद नागौर में है जिसको देखने के लिए बुजुर्ग गया था जिसको उसके परिवार के सदस्यों ने ही पीट पीट कर मार डाला। जिसको लेकर गुरुवार को आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हाई कोर्ट एडवोकेट बजरंग सिंह के नेतृत्व में पीबीएम मोर्चरी के आगे प्रदर्शन किया जा रहा है। जिनकी मांग है कि हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। बजरंग सिंह ने बताया कि घटना नागौर जिले के जसव ंतगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के उदरासर गांव की है। जहां मूलत: उदरासर निवासी रिछपाल सिंह जो कि लम्बे समय से चौपड़ा बाड़ी बीकानेर में रह रहा था। 25 अगस्त को रिछपाल सिंह अपनी जमीन-जायदाद को देखने के लिए अपने गांव उदरासर गया था। जहां रिछपाल के सगे भाई, उसके बच्चे व बहन ने उसको लाठियों से इतना मारा कि उसके हाथ-पांव तोड़ दिए। गंभीर घायल अवस्था में रिछपाल सिंह को पीबी एम ट्रोमा सेंटर भर्ती करवाया गया। जहां बीती रात को इलाज के दौरान रिछपाल सिंह की मृत्यु हो गई। बजरंग सिंह का आरोप है कि घटना के दिन रिछपाल सिंह के भाई, उसके बच्चे व बहन के खिलाफ जसवंतगढ़ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया था लेकिन आज दिनांक तक पुलिस एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई। बजरंग सिंह ने बताया कि हमले में घायल व्यक्ति की बीती रात को मौत हो गई, लेकिन पोस्टमार्टम के लिए पुलिस टीम अभी तक मौके पर नहीं पहुंची है इससे बड़ी शर्म की बात और क्या हो सकती है। उन्होंने बताया कि पुलिस की इस लचड़ कार्यशैली से आमजन का विश्वास उठ रहा है।

